Thursday, May 29, 2025

Latest Posts

पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत, वृक्ष पर बांधा रक्षा सूत्र

– शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना कर की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना

रायपुर, (संवाद साधना)। पति की लंबी आयु के लिए आज सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का उपवास रख कर शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना की और वट वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधा। सुहागिनों के मुख्य त्यौहार में से एक वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होता है, जो इस वर्ष आज 26 मई को है। ज्येष्ठ मास में पडऩे वाले व्रतों में वट अमावस्या को बेहद उत्तम व प्रभावी व्रतों में से एक माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत में सावित्री माता की पूजा की जाती है, जो यमराज से अपने पति के प्राण वापस ले आई थीं। इस व्रत से महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती है। आज सुहागिन महिलाओं ने शृंगार कर नये परिधान पहनकर वट वृक्ष की परिक्रमा कर विधिवत पूजा-अर्चना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से पति के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि के साथ लंबी आयु की प्राप्ति होती है। व्रत को लेकर कुछ दिनों पूर्व से ही शहर में विभिन्न स्थानों पर उससे संबंधित सामग्रियों का बाजार सज गया था एक ओर जहां पूजा सामग्रियों के लिए कई स्थानों पर पसरा लगा हुआ था वहीं, दूसरी ओर फल, शृंगार, कपड़े आदि के दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ दिखाई दे रही थी।।

Latest Posts

Don't Miss