Wednesday, May 28, 2025

Latest Posts

होटल के कमरे से दो तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा जब्त

रायपुर (संवाद साधना)। गोलबाजार थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों को थाना क्षेत्र स्थित श्री पैलेस होटल के रूम नंबर 102 से पकड़ा है। उनके कब्जे से 10 किलो 614 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपए बजाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 70/2025 के तहत धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान से आए दो युवक गांजा बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर गोलबाजार थाना पुलिस की विशेष टीम ने तत्काल होटल में दबिश दी और हुलिए के आधार पर ग्राम दौपुरा थाना बसेड़ी, जिला धौलपुर राजस्थान निवासी सत्येंद्र गिरी (19) और नगला मठली, पोस्ट महमदपुरा, तहसील बयाना, जिला भरतपुर राजस्थान निवासी देशराज सिंह (21) को गिरफ्तार किया गया।

Latest Posts

Don't Miss