– तपती गर्मी और पानी का तेज बहाव भी नहीं रोक पाता है इस परंपरा को
रायपुर (संवाद साधना)। गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक में तेल नदी के किनारे बसे 17 गांवों के करीब 10 हजार लोग नदी में झिरिया खोदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यह परंपरा इन गांवों की बसाहट के समय से चली आ रही है। पूरनापानी, कोदोबेड़ा, कुम्हड़ाई, परेवापाली, निष्ठीगुड़ा और दहीगांव समेत कई गांवों के 3000 परिवार साल भर इसी पानी का उपयोग करते हैं। गर्मी की तपती रेत या बारिश का तेज बहाव भी इस परंपरा को नहीं रोक पाता। स्थानीय निवासी सुशील निधि और अन्य लोगों के मुताबिक, कृत्रिम सरकारी जल स्रोतों का पानी उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं था। इस पानी से दाल नहीं पकती थी, चावल लाल हो जाता था और लगातार इस्तेमाल से स्वास्थ्य समस्याएं होती थीं। इसलिए बुजुर्गों ने नदी में झिरिया खोदकर पानी निकालने का तरीका अपनाया, जो आज एक परंपरा बन गई है।
प्लांट बंद पड़े हैं, स्वाद और गुणवत्ता में कोई बदलाव नहीं
पीएचई विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डेढ़ दशक पहले जल स्रोतों की जांच हुई देवभोग ब्लॉक के 60 से ज्यादा गांव के 100 से ज्यादा सरकारी स्रोतों में आयरन फ्लोराइड की मात्रा तय मानक से अधिक पाई गई। स्कूलों के अलावा कई चिह्नांकित ग्रामों में रिमूवल प्लांट भी लगाए गए, लेकिन ग्रामीण इस पानी का उपयोग आज भी पीने के लिए नहीं करते। प्लांट से पानी ले जाती दिखी देववती बाई ने कहा कि प्लांट बंद पड़े हैं, स्वाद एवं गुणवत्ता में कोई बदलाव भी नहीं आता, जिसके कारण रिमूवल प्लांट के पानी का उपयोग भी केवल कपड़ा बर्तन धोने के लिए करते हैं।
साफ पानी मिलेगा तो नदी क्यों जाएंगे
ग्रामीणों की मांग पर नदी किनारे भी बोर खोदे गए,पानी भी साफ निकला पर काम करने वाले की नीयत इस बार साफ नहीं थी, ऐसे में नदी किनारे के स्रोतों से पेय जल ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम लटका हुआ है। ग्रामीण कहते हैं कि उन्हें साफ पीने का पानी गांव में मिल जाएगा तो वे भी झिरिया का पानी लाना छोड़ देंगे।
प्रशासन का दावा 666 गांवों में जल जीवन मिशन योजना लागू
पीएचई विभाग के ईई विप्लव धृतलहरे का दावा है कि प्रभावित गांवों तक साफ पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जल जीवन मिशन योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुल 666 गांव में योजना लागू किया गया है, केवल 3 गांव में काम शुरू नहीं किया जा सका। योजना के तहत 172 गांव में हर घर जल दिया जा रहा है। 193 गांव ऐसे है जहां आंशिक रूप से पानी की सप्लाई शुरू हुआ है। दिक्कतों को दूर कर सप्लाई नियमित दूर करने का प्रयास जारी है। 365 गांव में टंकी निर्माण शुरू किया गया, जिसमें 340 टंकी बन कर तैयार है। sa