Sunday, November 17, 2024

Latest Posts

समस्त मनोकामना पूर्ण करती हैं माँ कालरात्रि,श्रद्धालुओं ने माँ को चढ़ाया नीबू की माला …

img 20241010 wa0034281293497113311014496857 Console Corptech

चांपा। नगर की कुलदेवी माँ समलेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्र बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। प्रतिदिन माँ समलेश्वरी के समक्ष दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है। भक्त माँ के दर्शन के लिए कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। पं. अतुल कृष्ण द्विवेदी के अनुसार सप्तमी पर मध्य रात्रि माँ समलेश्वरी के समक्ष माँ कालरात्रि को स्वेत बलि के रूप में नीबू की माला चढ़ाया गया।समस्त मनोकामना पूर्ण करती है माँ कालरात्रि। पं द्विवेदी बताते हैं कि देवी भागवत में आख्यान आता है के नीबू माला ( श्वेत बलि )चढ़ाने के पीछे मान्यता हैं कि मां काली को प्रसन्न करने के लिए पहले बलि की प्रथा थी।अब श्वेत बलि के रूप में नीबू की माला चढ़ाई जाती हैं। मां के रौद्र रूप को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए नीबू की माला माता काली की मूर्ति पर चढ़ाते हैं। इसदिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर नीबू की माला चढ़ाए।

Latest Posts

Don't Miss