जगह-जगह देवी भागवत, माता सेवा गीत, कीर्तन, भजन का आयोजन
महासमुंद। शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार को घट स्थापना व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के साथ प्रारंभ हो गया। मंदिरों में भक्तों ने मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित कराई है जिनमें देश से बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी शामिल हंै। इन दिनों शक्तिपीठों सहित सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में हर शाम से ही मृदंग के थापों के साथ माता सेवा (जसगीत) के गायन से शहर सहित अंचल मां दुर्गा की भक्ति में लीन हो गया है।
बता दें कि जिले के सभी देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही मनोकामना ज्योत जलाई गई है। जानकारी के अनुसार कुलदेवी मां महामाया मंदिर में इस साल 2284 ज्योत प्रज्ज्वलित कराई गई है। इसी तरह मां शीतला मंदिर में 154, मां दुर्गा मंदिर बरोंडा चौक में 351, मां शारदा मंदिर तुमगांव रोड में 165, मां रामेश्वरी मंदिर स्टेशन रोड में 291 ज्योत प्रज्ज्वलित कराई गई है। इसी तरह अंचल के अधिकांश मंदिरों में मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित की गई है। श्रद्धालुओं ने नौ दिनों का उपवास शुरू कर दिया है। जगह-जगह देवी भागवत, माता सेवा गीत, कीर्तन, भजन आदि चल रहे हैं। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
घुंचापाली चंडी में 7500, भीमखोज खल्लारी में 2321 ज्योत प्रज्ज्वलित
श्री चंडी माता मंदिर घुंचापाली में श्रद्धालुओं ने 7500 मनोकामना ज्योति एवं माँ खल्लारी मंदिर में 2321 मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित कराए हैं। यहां प्रमुख यजमान व समिति पदाधिकारियों ने मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित कर पर्व का शुभारंभ कराया। खल्लारी स्थित खल्लारी माता मंदिर (पहाड़ी वाली) में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने प्रथम मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया तथा नीचे माता मंदिर में संतोष अग्रवाल ने ज्योति प्रज्जवलित कर पर्व का शुभारंभ किया। पहाड़ी वाले मंदिर में 1635 एवं नीचे स्थित मंदिर में 686 ज्योति कुल 2321 ज्योति दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं ने प्रज्जवलित कराए हैं। यहां प्रथम दिन से श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है।
बिरकोनी चंडी मंदिर में अमेरिका, कनाडा निवासी ने जलवाया ज्योत
जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी में प्रसिद्ध मां चंडी मंदिर में इस साल 1863 सामान्य ज्योत, 150 आरक्षित ज्योत और 50 आजीवन ज्योत प्रज्ज्वलित की गई है। पदाधिकारियों ने बताया कि इस साल विदेश में रह रहे भारतीय मूल निवासियों ने भी मंदिर में मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित कराई है। इनमें फीनिक्स निवासी श्रीमती बेला पति अशोक वर्मा,श्रीमती प्रणीशा पति आकाश वर्मा और कनाडा निवासी ईरा राव पिता रोहित राव शामिल हैं।