Sunday, November 17, 2024

Latest Posts

स्वीप अंतर्गत हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रमशाला के बच्चों ने ली शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ

बलौदाबाजार। पं चक्रपाणि शुक्ल आत्मानंद हिंदी माध्यम शाला में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड स्तरीय शालाओं के बच्चों के मध्य रंगोली,पोस्टर व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य लोक सभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता पैदा करना था। इसी थीम पर 20 शालाओं के 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कलेक्टर के एल चौहान व जिला पंचायत सी ई ओ दिव्या अग्रवाल ने विभिन्न कक्षों में बैठे विद्यार्थियों के पास जाकर उनके द्वारा बनाये गए पोस्टर व ड्राइंग का अवलोकन किया व प्रशंसा की। इस दौरान दोनों जिलाधिकारियों ने प्रत्येक कक्ष के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अपने परिवार के लोगों,अपने पास पड़ोस के लोगों,परिचितों को जो मतदान के अधिकारी हैं उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करें व शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक मतदान होता है उन्होंने बताया।
प्रतियोगिता में मिडिल विभाग से पोस्टर प्रतियोगिता में गुरुकुल की गुनगुन शर्मा प्रथम,सेक्रेड हार्ट की सांभवि मिश्रा द्वितीय,नवीन शाला सिविल लाइन्स का भावेश वर्मा तृतीय रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में ही हाई स्कूल वर्ग से अंबुजा विद्यापीठ की नेहील वर्मा प्रथम,सेक्रेड हार्ट की सुमन खटकर द्वितीय,गुरुकुल की जुबी खातून तृतीय आई। इसी तरह ड्राइंग प्रतियोगिता में मिडिल वर्ग से कन्या शाला की निहारिका साहू प्रथम, चक्रपाणि स्कूल से भाग्यश्री कनौजे द्वितीय व शाश्वत स्कूल से खुशबू घृतलहरे तृतीय रही। ड्राइंग में हाइस्कूल से सेक्रेड हार्ट स्कूल की कृष्णा बंजारे प्रथम, चक्रपाणि स्कूल से आयुष द्वितीय व सरस्वती शिशु मंदिर से विद्या यादव तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय,जनपद पंचायत सी ई ओ  एम एल मंडावी,बी ई ओ राजेन्द्र टंडन व साक्षरता अधिकारी सोमेश्वर राव तथा विभिन्न शालाओं से आये शिक्षक गण उपस्थित थे।

Latest Posts

Don't Miss