Saturday, November 16, 2024

Latest Posts

बेलभाठा में बन रहा मौत का कुआं, मुरुम माफिया धड़ल्ले से कर रहे खोदाई

अभनपुर। अभनपुर बेलभाठा क्षेत्र में विकास के नाम पर मौत का कुआं खोदा जा रहा है। इस क्षेत्र के खाली पड़ी जमीन पर मुरूम उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। मुरुम माफिया विकास के नाम पर बेतहाशा खोदाई कर अपने जेब भरने में लगे है। वहीं खनिज अधिकारी जरा भी ध्यान नहीं दे रहे है। क्षेत्र में लगता खोदाई से लोग परेशान है। इन दिनों अभनपुर में मंदिर हसौद से अभनपुर रेलवे , रायपुर विशाखा पटनम महामार्ग , और अभनपुर राजिम गरियाबंद राजमार्ग का निर्माण कार्य जारी है । निर्माण कार्य के लिए अनेक सामग्रियां बाहर से तो लाई जाती हैं परंतु ग्राम पंचायत गिरोला के अंतर्गत बेलभाठा से मुरूम उत्खनन का काम पिछले 1 वर्ष से निरंतर चल रहा है। नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। रात दिन मुरुम का खनन कर रहे है और गाड़ियों भी चल रही है। वाहनों के चलने के साथ में धूल से, और दुर्घटना के खतरों से लोग काफी परेशान हैं । मुरुम की खोदाई सरकारी जमीन के अलावा किसानों की जमीन पर भी की जा रही है खेतों से लगे हुए जगह में इतने बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं । जिससे बहुत बड़ा खतरा जानवरों और आम इंसान के लिए बन गया है किसानों को इन बड़े-बड़े गड्ढों से ता जिंदगी परेशानी होने वाली है कारण कि खेती के समय में खेत में पानी नहीं रुकेगा बल्कि सीधे खेत का पानी गड्ढों में रिस् कर जाएगा और खेती के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक साबित होगा। अटल आवास कॉलोनी बेलभाठा और नायक बांधा अभनपुर की सरहद के गांव हैं यहां पर धूल से लोग परेशान हैं पूरी बसाहट में धूल का गुबार दिन रात उड़ता है । नियम के आधार पर जहां इस प्रकार का काम रहता है वहां लगातार रास्ते में पानी डाला जाता है ताकि धूल न उड़े, लेकिन सुबह से लेकर के शाम तक और शाम से लेकर सुबह तक 24 घंटे बड़े-बड़े हाईवा चलते हैं इन पर किसी भी प्रकार से ना तो नियम कायदों का शिकंजा है न ही रॉयल्टी का कोई हिसाब किताब है । देखा जाए तो खनिज विभाग द्वारा इन गड्ढों की नाप जोख करके और निकाली गई मुरूम की मात्रा की गणना करना चाहिए कि कितना उत्खनन हुआ है और नियम के अनुसार कितना रॉयल्टी पटना चाहिए था और कितनी रॉयल्टी पटाई गई है । किसानों से खेत बनाने के नाम से जमीन ले ली जाती है और उसमें 30 फीट 40 फीट के गड्ढे बना दिए गए हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का स्लोप तक नहीं है जहां जानवरों और आम इंसान के लिए भारी खतरा है इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने संबंधित अधिकारियों को, जिलाध्यक्ष को, अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार अभनपुर को ज्ञापन भी सोपे है परंतु कोई भी कार्रवाई आज पर्यंत नहीं हुई है शासन प्रशासन इस पर अंकुश लगाए ऐसी मांग अटल आवास बेलभाठा और ग्राम बेलभाठा के निवासियों ने किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बेल भाठा के किसान हेमंत टंडन ने एसडीएम, तहसीलदार कलेक्टर और खनिज अधिकारियों को कई बार आवेदन दे चुके हैं पर कोई कार्यवाही न होने से अब न्यायालय में गुहार लगाने की तैयारी कर रहे ।

Latest Posts

Don't Miss