साढे सैतीस लाख का गांजा जब्त, सिंघोडा व साईबर सेल की कार्यवाई
महासमुंद ( संवाद साधना )। साइबर सेल व सिंघोडा पुलिस की सयुंक्त कार्यवाई ने गांगा की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढे सैतीस लाख का गांजा बरामद किया । टीम ने गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. के तहत कार्यवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से गांजा की बडी खेप एक सफेद रंग के क्रुज कार में ओडिशा से महासमुन्द, रायपुर होते हुये मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोडा की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी एन एच 53 ग्राम रेहटीखोल पर बरगढ ओडिशा की तरफ से क्रुज कार क्रमांक GJ 23 AF 4009 को रोका गया और उसमें सवार दो लोगों ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पकड लिया। पूछताछ मे उन्होंने अपना नाम पता पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम चेतनपुर थाना नागदा जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश निवासी समीर शेख (25) तथा आजादपुरा बिरलाग्राम मस्जिद के पास वार्ड नं. 22 थाना नागदा जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश निवासी मुज्जफर हुसैन (34) बताया । जब टीम ने वाहन की तकाशी ली तो वाहन के पीछे सीट व डिक्की से 150 नग पैकेट में कुल 150 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 37 लाख 50 हजार है। गांजे के साथ पुलिस ने क्रुज कार कीमती लगभग 5 लाख रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 42,50,000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी से गांजा ओडिशा से लेकर मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जा रहे थे।यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र (IPS) सिंह के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु.अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सनातन बेहरा, प्रकाश नंद आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा के द्वारा की गई।पुलिस के अनुसार 2023 में अब तक 67 प्रकरणों में 124 आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुये कुल 10 करोड 60 लाख रूपये का 5025 किलोग्राम गांजा एवं लगभग 2.5 करोड कीमत के 54 वाहन जब्त किया जा चुका है।