महासमुंद(संवाद साधना)। संसदीय सचिव व कांग्रेस प्रवक्ता विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ईडी की कार्रवाई पर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोप को झूठा करार देते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। श्री चंद्राकर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के बयान का जवाब दिया है। श्री चंद्राकर ने कहा श्री साव और भाजपा के अन्य नेता ईडी और आईटी वाले मामले में कितना सच और कितना झूठ बोल रहे हैं ये तो पूरे देशभर में दिखाई दे रहा है। 8 सालों के भीतर जिन-जिन राÓयों में चुनाव हुए और जहां-जहां भाजपा को बहुमत नहीं मिली वहां भाजपा ने उक्त राÓय की जीती हुई पार्टी पर दवाब बनाने के लिए उन नेताओं के घरों पर सेंट्रल की ईडी और आईटी की टीम भेजकर छापेमारी की और सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाई। इसका उदाहरण मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा जैसे कुछ राÓय हैं जहंा आज भाजपा की सरकार सत्ता पर आसीन है। भाजपा ने छग में भी कांग्रेस सरकार को सता से बेदखल करने की पुरजोर कोशिश की पर, सफलता नहीं मिली। कांग्रेस प्रवक्ता विनोद चंद्राकर ने अमित शाह के दौरे को लेकर साव के बयान पर कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा के नेता डरे हुए हंै। उन्हें डर है कि 202& का चुनाव वे जीत पाएंगें या नहीं, इसलिए प्रभारी के होते हुए भी बार-बार मोदी और अमित शाह को छग का दौरा करना पड़ रहा है। क्योंकि उनके पास चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार का चेहरा नहीं है। इसलिए राष्टीय नेताओं का दौरा हो रहा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि छग में पिछले साढ़े 4 साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किया है जिससे प्रदेश में फिर से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।