Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

जंगल में शराब बनाते रंगे हाथों तीन पकड़ाए

 530 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जब्त 

महासमुंद। खल्लारी व साइबर सेल की टीम ने बीके बाहरा के जंगल में महुआ शराब बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 530 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जब्त कर धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार खल्लारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बीके बाहरा रामसागर पारा तालाब के उलट के पास कुछ लोग भारी मात्रा में शराब बना रहे हैं। सूचना पर साइबर सेल व थाना खल्लारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। मौके पर पर तीन व्यक्ति अवैध महुआ शराब बनाते मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम-पता बीके बाहरा निवासी लक्ष्मीचंद नागवंशी (22), बोईरगांव निवासी खेमराज मरकाम (&&), बीके बाहरा निवासी बालाराम नागवंशी (26) बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को महुआ शराब बनाते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 5 लीटर वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरीकेन && नग में 495 लीटर, 5 लीटर वाली 07 जरीकेन में 5 लीटर कुल 530 लीटर कीमती 1.59 लाख रुपए खाली प्लास्टिक की 15 लीटर वाली 75 नग डिब्बा कीमती 1500 रूपए ,शराब बनाने की मशीन एवं एलुमिनियम की गंज 20 नग कीमती 10 हजार रूपये तथा एक स्टील गंजी कीमत 5 सौ रूपये ,तीन नग भी कीमती 12 हजार रूपए, तीन नग इंडेन गैस सिलेण्डर अधभरी कीमती 12 हजार, महुआ नापने की खण्डी, चाड़ी तथा छन्नी 1-1 नग कुल जुमला कीमती 1. 95 लाख रूपए जब्त किया। सम्पूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी नसीमउद्दीन खान, थाना प्रभारी खल्लारी उमाशंकर तिवारी, उनि0 स्वराज त्रिपाठी, प्रआर मुकेश पटनायक, मिनेश ध्रुव, आरक्षक संतोष सांवरा, चम्पलेश ठाकुर, विकास चंद्राकर, शुभम पाण्डेय, अभिषेक राजपूत व खल्लारी थाना टीम द्वारा की गई।

Latest Posts

Don't Miss