Wednesday, July 2, 2025

Latest Posts

अछोली-भोरिंग जर्जर सड़क  के खिलाफ विद्यार्थियों ने किया चक्काजाम

सड़क निर्माण के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त

महासमुंद । ग्राम अछोली से भोरिंग तक सड़क जर्जर हो चुकी है। यहाँ से गुजरने वाले खासकर छात्र-छात्राओं के लिए यह मार्ग अब परेशानी का सबब बना हुआ है। छात्र-छात्राओं ने सड़क को जल्द बनाने की मांग को लेकर आज सड़क पर ही साढ़े चार घंटे चक्काजाम कर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। बाद तहसीलदार की समझाईश और सड़क निर्माण के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
बता दें कि ग्राम अछोली में लगभग 17-18 फर्शी पत्थर की खदानें हैं और उससे दोगुनी फर्शी पत्थर की फैक्ट्री। यहाँ से रोज सैकड़ों टन फर्शी पत्थर भारी वाहनों सहित ट्रैक्टरों में लोड होकर बिक्री के लिए अन्यत्र ले जाया जाता है। उक्त वाहनों के आवागमन के लिए अछोली-भोरिंग ही एकमात्र रास्ता है। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से सड़क जर्जर हो चुकी है जिससे अछोली के राहगीरों और यहाँ से भोरिंग पढ़ाई के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। जिससे आक्रोशित अछोली के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर ही सुबह साढ़े आठ बजे धरना शुरू किया। ग्राम भोरिंग के हाई व हायर सेकेंडरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह सड़क वर्षों से नहीं बनी है। फर्शी पत्थर की खदानों और फैक्ट्री से निकलने वाले भारी वाहनों के दबाब के चलते चार किलोमीटर की सड़क पर क ई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हंै जिससे चलना दूभर हो गया है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरने और कीचड़ हो जाने से आएदिन दुर्घटना होती है। विद्यार्थियों ने बताया कि सड़क की जर्जर अवस्था के चलते अधिक बारिश के दिनों में हम स्कूल नहीं जा पाते हैं। वहीं रात में यहाँ से गुजरने पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो जिससे आवागमन सुगम हो सके। चक्काजाम और धरना-प्रदर्शन में आज सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
जल्द बनेगी सड़क, फिलहाल तत्काल मरम्मत के निर्देश
अछोली-भोरिंग मार्ग पर चक्काजाम और धरना की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार रामप्रसाद बघेल ने छात्र-छात्राओं से चर्चा की। श्री बघेल ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में पीडब्लूडी अधिकारी से चर्चा हुई है तो उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण  को बजट में शामिल किया गया है जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा। श्री बघेल ने कहा कि फिलहाल एडीबी के प्रोजेक्ट कर्मचारी को सड़क की तत्काल मरम्मत कराने के लिए कहा गया है।

Latest Posts

Don't Miss