पालिकाध्यक्ष ने सिटी कोतवाली पुलिस कर्मियों का कराया मुंह मीठा…
महासमुंद। नगर पालिक अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग अपने समर्थकों के साथ रविवार को कोतवाली पहुंची और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को 8 हजार रुपये वार्षिक किट भत्ता दिए जाने की घोषणा पर सभी पुलिस साथियों से मुलाकात की। साथ ही उनका मुंह मीठा करवाया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा में महती भूमिका निभाते हैं। तभी समाज के हर वर्ग सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हर वर्ग का ख्याल रख रहे है। किट के लिए आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने ध्यान नहीं दिया। एकमात्र ऐसे मुखिया है जिन्होंने पुलिस विभाग की समस्या को जाना और किट के लिए हो रही समस्या को दूर किया। वहीं सरकार ने अपने अनुपुरक बजट में खजाना खोल दिया और राज्य के सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों से लगातार आ रही मांग को भी पूरा किया। 5 प्रतिशत भत्ता में बढ़ोतरी के साथ गृहभाड़ा 7 वे वेतन के आधार पर बढ़ाया और कर्मचारियों को सौगात दी। बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस कर्मचारियों सहित संविदा कर्मचारी, पटवारियों को 500 रुपये की बढ़ोतरी करने पर रविवार को कोतवाली प्रभारी निलेश ठाकुर सहित पुलिस कर्मियों से नपाध्यक्ष ने मुलाकात कर मुंह मीठा कराया।