Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

67वीं राष्ट्रीय शालेय रग्बी स्पर्धा में अनुराग का चयन

कोरबा। पाली नगर के होनहार युवा अनुराग यादव (रग्बी खिलाड़ी) का राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में राज्य की टीम से प्रतिनिधित्व करने चयन हुआ है।
रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ कोरबा के कोच ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता नहीं हो रही थी। इस वर्ष 67वीं राष्ट्रीय शालेय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 23 से 24 अप्रैल तक महाराष्ट्र के पुणे के वालेबाड़ी खेल मैदान में आयोजित हो रही है। इसमें रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ कोरबा के खिलाड़ी अनुराग यादव का चयन हुआ है, जो कि पाली सरईपाली टावर मोहल्ला निवासी अनुज यादव के सुपुत्र हैं। अनुराग यादव अभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में 12वीं का विद्यार्थी है, जिसने अपने विद्यालय और पाली क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। नगरवासियों ने अनुराग को बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Latest Posts

Don't Miss