Saturday, November 16, 2024

Latest Posts

नपा कर्मी 18 से रहेगें हड़ताल पर

महासमुंद। अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छग के बैनर तले प्रदेश के 184 नगरीय निकाय के कर्मचारी प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान व अन्य मांगों को लेकर 18 सितंबर से 20 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी बताया है कि प्रदेश के निकायों में वेतन की समस्या हमेशा बनी रहती है। वर्तमान में लगभग सभी नगरी निकायों में विगत 1 से 3 माह का वेतन भुगतान लंबित है। इस संबंध में ना तो शासन ध्यान दे रहा है ना ही नगरीय निकाय। वेतन लंबित होने के कारण निकाय के कर्मचारियों की आर्थिक एवं मानसिक स्थिति खराब है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पढ़ रहा है। वेतन समस्या का निराकरण हेतु विभागीय संचालक, सचिव, विभागीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री को मांग पूर्ण करने ज्ञापन पत्र प्रेषित किया जा चुका है। लेकिन,शासन द्वारा अब तक कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। श्री सोनी ने बताया कि समय पर वेतन न मिलने के कारण प्रदेश में चरणबध तरीके से आंदोलग किया गया। जिसमें 18 एवं 19 जुलाई को काली पट्टी लगाकर, 22 जुलाई को प्रदेश में कलमबंद हड़ताल, 29 जुलाई को प्रदेश के संपूर्ण नगरी निकाय द्वारा अपने-अपन जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन, 12 अगस्त 2024 को तूता रायपुर में एक दिवस धरना प्रदर्शन किया गया।

Latest Posts

Don't Miss