Wednesday, July 16, 2025

Latest Posts

रेत के अवैध निकासी को रोकने अस्थाई खनिज चौकी

ग्राम बिरकोनी में बिरकोनी-बरबसपुर मार्ग में स्थापित  होगी चौकी, 3 पालियों में ड्यूटी लगाई गई

महासमुंद । खनिजों के अवैध उत्खनन ,परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम करने हेतु  कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध भण्डारण में कार्यवाही करते हुये ग्राम बरबसपुर, बड़गांव, बिरकोनी एवं घोड़ारी तहसील व जिला महासमुंद मे अवैध भण्डारित रेत को जप्त किया गया है। जप्त खनिज रेत के अवैध निकासी को रोके जाने हेतु ग्राम बिरकोनी में बिरकोनी-बरबसपुर मार्ग में अस्थाई खनिज चौकी खोला गया है। उक्त खनिज चौकी में 3 पालियों में 6 नगर सैनिको  की  ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें  प्रशांत कालू, मनीष ढीढी,  मनोज निर्मलकर,  संतोष चन्द्राकर, जीवन गायकवाड़, चिंताराम दीवान की ड्यूटी लगायी गयी है। खनिज अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अवैध रेत भण्डारित क्षेत्र से रेत की निकासी करते पाये जाने पर वाहन एवं अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियमन 1957 की धारा 21 के अतंर्गत दण्डात्मक कार्यवाही व 2 से 5 वर्ष की सजा हेतु एफआईआर दर्ज कर परिवाद दाखिल करने की कार्यवाही की जावेगी।

Latest Posts

Don't Miss