अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
महासमुंद। भले ही सावन शुरू होने में चार दिन बाकी है पर अभी से ही आषाढ़ में सावन सी झड़ी लग गई है। शहर तरबतर हो गया है। हर तरफ केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटो में जिलेभर में 49.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो इस मानसून में अब तक की सबसे अधिक बारिश है। साथ ही, अब तक जिले में सालभर की संभावित औसत बारिश का 25 प्रतिशत पानी गिर चुका है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। माना जाता है कि सावन में झड़ी लगती है जो कई-कई दिनों तक जारी रहती है। सावन शुरू होने में चार दिन बाकी है। लेकिन, उससे पहले ही आषाढ़ महीने के अंतिम सप्ताह में ही बारिश की झड़ी शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से आकाश में घिरे बदली के कारण रूक-रूककर हल्की बारिश होती रही। पर, शनिवार रात से ही मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और रविवार को रूक-रूककर बारिश होती रही। पर रविवार रात से झड़ी आज दोपहर तक जारी है। विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में पिथौरा तहसील में सबसे अधिक 75.6 मिमी, सरायपाली में 54.1 मिमी, बसना में 50.6 मिमी, महासमुंद में 48 मिमी कोमाखान में 37.3 मिमी और बागबाहरा में सबसे कम 33.3 मिमी जिले में कुल 289.9 मिमी (औसत 49.3 मिमी ) बारिश हुई है। जिले में एक जून के बाद से अब तक पिथौरा में सबसे ज्यादा 290.6 मिमी, सरायपाली में 282.1 मिमी, महासमुंद में 249.8 मिमी, बसना में 239.3 मिमी, बागबाहरा में 234.6 मिमी और कोमाखान में सबसे कम 199.5 मिमी बारिश हुई है।
*सालभर की संभावित औसत बारिश का 25 प्रतिशत*
पिछले कई साल से जिले में सालभर की संभावित औसत बारिश 999.3 मिमी माना जाता है। एक जून से अब तक जिले में 249.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है यानी सालभर की संभावित बारिश का 25 प्रतिशत पानी अब तक गिर चुका है। जबकि एक सप्ताह पूर्व एक जुलाई तक यह आंकड़ा 13 प्रतिशत था। इन एक सप्ताह में कुल 12 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। अगर पिछले साल आज के दिन (7 जुलाई) तक बारिश के आंकड़े पर नजर डालें तो 166.1 मिमी ही बारिश हुई थी।
*यलो अलर्ट पर जिला*
मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 9 जिलों में आरेंज अलर्ट और बाकी क्षेत्रों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा जिले में आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
*कहीं मौसम का आनंद, तो कहीं बारिश बनी मुसीबत*
शनिवार रात से रूक- रूककर और रविवार की रात से लगातार हो बारिश का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। लोग बारिश का आनंद उठाने बारिश में भीगकर चाय और पकोड़े का आनंद उठा रहे हैं। आज सुबह से महानदी पुल पर लोग फोटो सेशन और यहाँ लगी दुकानों में भुने हुए भुट्टों का मजा लेते नजर आए। वहीं कुछ के लिए बारिश मुसीबत बन कर आई, शहर के निचली बस्तियों में पानी भर गया जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई, कुछ के कच्चे मकानों में टपकती छत से लोग बचाव करते नजर आए।