Thursday, July 17, 2025

Latest Posts

वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य फैज़ान सरवर ख़ान ने कोरबा में वक़्फ़ संपत्तियों का निरीक्षण किया

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के निर्देशानुसार बोर्ड के सदस्य फैज़ान सरवर ख़ान ने कोरबा ज़िले के प्रमुख वक़्फ़ परिसरों — जामा मस्जिद, मदरसा दारुल उलूम यतीमख़ाना एवं मस्जिद गरीब नवाज़ — का दौरा कर वक़्फ़ संपत्तियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित ओहदेदारों व दुकानदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें भी कीं।


निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि कई दुकानदार समय पर किराया जमा नहीं कर रहे हैं और अधिकांश दुकानों का किराया वर्तमान बाज़ार दर के अनुसार अत्यंत कम है। फैज़ान सरवर ख़ान ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी दुकानदार समय पर किराया अदा करें, जिससे वक़्फ़ संपत्तियों की आमदनी में इज़ाफ़ा हो सके और उसे यतीमों, ग़रीबों तथा ज़रूरतमंदों के कल्याण हेतु उपयोग में लाया जा सके।विशेष रूप से, उन दुकानदारों को चिन्हित किया गया जो वर्षों से किराया नहीं दे रहे थे। ऐसे दुकानदारों से संवाद कर उन्हें आगामी एक माह में तीन किस्तों में संपूर्ण बकाया किराया अदा करने हेतु इकरारनामा भरवाया गया।
इसके अलावा, जामा मस्जिद परिसर की दो दुकानों को लेकर मिली शिकायत की जांच भी की गई, जिसमें आरोप था कि मस्जिद कमेटी द्वारा ये दुकानें बेची गई हैं। जांच के दौरान संबंधित दुकानदारों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी दुकान नहीं खरीदी है, बल्कि प्रारंभ से ही किरायेदार हैं। उन्होंने किराया रसीदें व इकरारनामा भी प्रस्तुत किया, साथ कोई भी रजिस्ट्री पेपर नहीं पाया गया, जिनके आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि इस संबंध में फैली भ्रांति निराधार है।
इस बैठक और निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से बिलासपुर से फैज़ान अहमद (शेबु), जामा मस्जिद इंतज़ामिया कमेटी के सदर क़ारी सैयद शब्बीर अहमद अशरफी, सेक्रेटरी हाजी अख़लाक ख़ान अशरफी, जुम्मन ख़ान रिज़वी, हकीम ख़ान, बरकत ख़ान, साबिर ख़ान, मदरसा दारुल उलूम रिज़विया के सदर हाजी अब्दुल रज्जाक मेमन, सेक्रेटरी हलीम शेख, कैशियर बरकत ख़ान, जामा मस्जिद एवं मस्जिद गरीब नवाज़ के इमाम, कमेटी के अन्य सदस्यगण एवं दुकानदार मौजूद रहे।
फैज़ान सरवर ख़ान ने कहा कि वक़्फ़ संपत्तियां समाज की अमानत हैं और उनका संरक्षण व उचित प्रबंधन हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वक़्फ़ बोर्ड पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करता रहेगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Latest Posts

Don't Miss