Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

बालको क्षेत्र में मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी कल

कोरबा… विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल बालकों द्वारा बड़े धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दोपहर 2:00 बजे से श्रीराम मंदिर बालको से विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए परसाभाटा चौक तक आकर्षक झांकी निकाली जाएगी।
उक्त झांकी में महिला कर्मा शक्ति समूह, धूमाल मां भवानी दुर्ग, शिवजी की झांकी कसडोल, बाहुबली बजरंगबली मध्य प्रदेश, घोड़ा की झांकी रायगढ़, अघोरी शिव झांकी शक्ति, शिवाजी महाराज रुद्राभिषेक, डीजे बालको, राउत नाचा बिलासपुर शामिल होंगे एवं ड्रोन से पुष्प वर्षा होगी। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को उपस्थित होने अपील की हैं।

Latest Posts

Don't Miss