कोरबा, 4 दिनों तक चलने वाले छठी मैया की पूजा में रविवार को पहला अर्घ्य दिया गया। बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग जिले के विभिन्न छठ घाटों में पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अन्य समाज के लोग भी छठ घाट पहुंचकर पूजा करने की पद्धति को देखी। छठ पूजा के मौके पर कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अपने फैमिली के साथ डेंगू नाला स्थित छठ घाट पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना कर रहे लोगों से मुलाकात की।
इस मौके पर उन्होंने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न होगी। जिसे बड़े उत्साह पूर्वक पूर्वांचल में रहने वाले लोग मनाते हैं और मनोकामना सूर्य भगवान और छठी मैया से मांगते हैं