कोरबा स्वीमिंग एसोसिएशन कोरबा के एन.आई.एस तैराकी कोच श्री रूपिन राज ने बताया कि को समय प्रातः 11 जूनियर, सब जूनियर का चयन ट्रायल दिनांक 23-07-2025 बजे इन्दिरा स्टेडियम, कोरबा के तरणताल में आयोजित होने जा रहा है।
जिन तैराकों ने स्वीमिंग एसोसिएशन कोरबा से पजीयन कराया है वे इस चयन ट्रायल में भाग लेंगे। इस चयन ट्रायल में चयनित तैराक को आगामी राज्य स्तरीय को भिलाई डी.पी.एस. रिसाली में आयोजित प्रतियोगिता दिनांक 26, 27-07-2025 होनी है जिसमें वे भाग लेंगे। उक्त जानकारी अशोक सक्सेना सचिव स्वीमिंग एसोसिएशन, कोरबा ने दी