⭕*”कोरबा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स: नई कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न”*
⭕ *”शैक्षणिक समन्वय को नई दिशा देंगे कोरबा सहोदय के नव निर्वाचित पदाधिकारी
⭕ *”36 स्कूलों की भागीदारी में संपन्न हुआ सहोदय कॉम्प्लेक्स का चुनाव”*
⭕ *कोरबा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम और पद* :
🔹 *संरक्षक:* श्री कैलाश पवार – प्राचार्य, डीपीएस बालको
🔹 *अध्यक्ष:* डॉ. संजय गुप्ता – प्राचार्य, इंडस पब्लिक स्कूल दीपका
🔹 *सचिव:* डॉ. डी. के. आनंद – प्रबंधक, सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल, कोरबा
🔹 *उपाध्यक्ष* : श्रीमती किरण तिवारी – प्राचार्या, कैरियर पब्लिक स्कूल, मुड़ापार, कोरबा
🔹 *कोषाध्यक्ष:* श्री डी. एस. राव – प्राचार्य, न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा
🔹 *सह-सचिव:* श्री भूपेन्द्र पांडेय – प्राचार्य, आर्यन पब्लिक स्कूल
🔹 *सह-कोषाध्यक्ष:* श्री संजीव खाखा – प्राचार्य, सेंट पेलोटी स्कूल, कोरबा
⭕ *सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स हेतु न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल कोरबा में हुआ नवीन पदाधिकारियों एवं सदस्यों का निर्वाचन।*
⭕ इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स हेतु चयनित किए गए *प्रेसिडेंट* एवं डीपीएस बालको के प्राचार्य श्री कैलाश पवार जी को सर्वसम्मति से चयनित किया गया *संरक्षक* तथा डॉक्टर डीके आनंद सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स हेतु सर्वसम्मति से चुने गए *सेक्रेटरी* ।
कोरबा– सहोदय” का अर्थ है “एक साथ बढ़ना” या “एक साथ विकसित होना”। यह शब्द आमतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में इस्तेमाल होता है, विशेष रूप से सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध स्कूलों के एक समूह के लिए, जो मिलकर काम करते हैं और अपने अनुभवों और विशेषज्ञता को साझा करते हैं।
सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों का एक समूह है जो सहयोग और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ सदस्य स्कूल शिक्षा में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करते हैं, सामूहिक समस्या-समाधान में संलग्न होते हैं और छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नई रणनीतियों को लागू करते हैं। शिक्षा में, सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स (Sahodaya School Complex) सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों का एक समूह है जो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहयोग करते हैं।
सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स का मुख्य उद्देश्य स्कूलों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना, विचारों का आदान-प्रदान करना, और शिक्षा के क्षेत्र में नवीन प्रथाओं को साझा करना है।
सहोदय के माध्यम से, स्कूल एक-दूसरे से सीखते हैं, अपनी चुनौतियों का समाधान करते हैं, और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं।
सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स में, स्कूल पाठ्यक्रम, मूल्यांकन, शिक्षण विधियों और छात्रों और शिक्षकों के लिए सहायता सेवाओं जैसे विभिन्न पहलुओं पर सहयोग करते हैं। सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स का मुख्य उद्देश्य स्कूलों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना, विचारों का आदान-प्रदान करना, और शिक्षा के क्षेत्र में नवीन प्रथाओं को साझा करना है।सहोदय के माध्यम से, स्कूल एक-दूसरे से सीखते हैं, अपनी चुनौतियों का समाधान करते हैं, और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं।सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स में, स्कूल पाठ्यक्रम, मूल्यांकन, शिक्षण विधियों और छात्रों और शिक्षकों के लिए सहायता सेवाओं जैसे विभिन्न पहलुओं पर सहयोग करते हैं।
सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संगठन कोरबा सहोदय स्कूल कांप्लेक्स के नई कार्यकारिणी पदाधिकारी का निर्वाचन दिनांक 12 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
*उपरोक्त सभी तथ्यों के मद्देनजर कोरबा जिले के लगभग 36 ऐसे* स्कूल जो सीबीएसई से संबद्धता रखते हैं उनकी संयुक्त रूप से न्यू एरा पब्लिक स्कूल कोरबा में सम्मेलन हुआ,जिसमें विभिन्न पदों पर सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।उपस्थित सभी विद्यालयों के प्राचार्यों ने आपसी सहयोग के साथ शिक्षा की गुणवत्ता कायम रखने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की। यह कार्यकारिणी आगामी सत्र 2025 26 में शैक्षणिक समन्वय, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना, एक दूसरे विद्यालयों को मजबूती प्रदान करना एवं छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा पद्धति के माध्यम से नए आयामो के प्रसार के लिए कार्य करेगी।
*सहोदय विद्यालय कांप्लेक्स समूह में नवीन चयनित पदाधिकारियों में क्रमशः* श्री कैलाश पवार -(प्राचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल बाल्को) *संरक्षक* ,डॉक्टर संजय गुप्ता(प्राचार्य इंडस पब्लिक स्कूल दीपका) – *प्रेसिडेंट* ,श्रीमती किरण तिवारी (प्राचार्या, कैरियर कैरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापार)- *वॉयस प्रेसिडेंट,* डॉक्टर डी के आनंद(प्रबंधक, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल) – *सेक्रेटरी* , श्री डीएस राव (प्राचार्य न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल)- *ट्रेजर* , मिस्टर संजीव खाका(प्राचार्य सेंट पेनल्टी स्कूल) – *जॉइंट ट्रेजर,* मिस्टर भूपेंद्र पांडेय (प्राचार्य आर्यन पब्लिक स्कूल) – *जॉइंट सेक्रेटरी*
उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य सदस्यों के रूप में श्रीमती रिंकू बैरागी, श्री सचिन शुक्ला, श्री नूर मसीह, श्री नारायण सिंह, डॉक्टरअसद अहमद, श्रीमती स्मिता नायर, श्रीमती लीजा फ्रांसिस, श्रीमती मोना ठाकुर चयनित किए गए।
सभी सदस्यों ने एक स्वर से शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु आपसी सामंजस्य से आगे की रणनीति तय की। एक दूसरे के सहयोग से शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु कृत संकल्पित हुए।
*संरक्षक श्री कैलाश पवार (प्राचार्य डीपीएस बालको)ने अपने विचार व्यक्त करते हुए* कहा कि सीबीएसई सहोदय कॉम्प्लेक्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं दूरगामी योजना है। इस योजना का दूरगामी परिणाम हमें आज तक देखने को मिल रहा है। आज जितने भी सीबीएसई से संबंध स्कूल हैं वह शिक्षा की गुणवत्ता हेतु किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यह सब इसी योजना के फल स्वरुप संभव हो सका है। सीबीएसई से संबंधित सभी स्कूलों में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को सतत निखारने का प्रयास किया जाता है । सीबीएसई स्कूल्स न सिर्फ एकेडमिक में अपितु अन्य गतिविधियों में भी अन्य स्कूलों से बेहतर साबित होते हैं ।यह सब सहोदय के द्वारा ही संभव हो सका है।
*डॉक्टर डीके आनंद (सेक्रेटरी) सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स ने अपने प्रेरक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि* सहोदय स्कूल परिसर का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को पूरा करने के लिए स्कूल परिसरों को बढ़ावा देने की आवश्यकता को मजबूत शब्दों में दोहराना है। इससे स्कूलों को एक साथ आने और उनके मध्य बेहतरीन सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका मंच मिलता है। इसका उद्देश्य सदस्य विद्यालयों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना है और सांस्कृतिक, साहित्यिक ,शैक्षिक , कला ,खेल और अन्य पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों तथा उत्सवों के आयोजन के अलावा प्रत्येक मुद्दों पर आपसी सहयोग व सामंजस्य स्थापित कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।बेशक हम सभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और राष्ट्र सेवा हेतु समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध और कटिबद्ध हैं।
*सहोदय कांप्लेक्स हेतु चयनित प्रेसीडेंट डॉ संजय गुप्ता (प्राचार्य इंडस पब्लिक स्कूल दीपका* )ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सहोदय स्कूल कॉम्लेक्स के ही माध्यम से जिले में सीबीएसई से संबंधित सभी विद्यालय एक साथ एक मंच पर आकर शिक्षा की व्यवस्था में सुधार हेतु साझा रणनीतियों पर चर्चा करते हैं साथ ही विभिन्न समस्याओं का समाधान भी निकालने का प्रयास करते हैं।सहोदय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अनुगामी विचार का प्रतिफल है।
सहोदय हम सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है और बेशक हम सतत प्रेरक और सकारात्मक चर्चा कर शिक्षा की गुणवत्ता हेतु एक मिशाल कायम करते हैं।सहोदय विद्यालयीन समस्याओं और सुविधाओं हेतु किया गया एक दूरगामी सोच का परिणाम है।
