कोरबा ….. आज के दौर में जहां इंटरनेट और इंफाॅरमेशन तकनीक की हाइटेक सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, पीछे-पीछे साइबर क्राइम की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने कोरबा को बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को विधानसभा में पेश पहले बजट में वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने कोरबा समेत अन्य जिलों के लिए नवीन साइबर पुलिस थाना स्थापित करने की घोषणा की है। साइबर थाना मिलने से साइबर ठगी से संबंधित मामलों की जांच और ऐसे अपराध की रोकथाम की दिशा में त्वरित कार्यवाही करने मदद मिलेगी। साइबर ठगी के शिकार होने और उसके बाद की कठिनाइयों से जूझने वाले जिले के नागरिकों के लिए राहत की पहल की जा सकेगी। साइबर पुलिस थाना मिलने से कोरबा में साइबर क्राइम की बढ़ती मुश्किलों पर नियंत्रण प्राप्त करने में जिला पुलिस विभाग को मदद मिल सकेगी। इस घोषणा से जिले के नागरिकों में हर्ष की लहर है। इसके अलावा कोरबा व करतला में छात्रावास का निर्माण भी किए जाने की घोषण वित्तमंत्री ओपी चैधरी ने की है। हाथी-मानव द्वंद्व पर नियंत्रण की दिशा में प्रयास तेज करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी किया जाएगा।