Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

एसईसीएल कुसमुंडा के डंपर में आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने के बाद डंपर नीचे खाई में जा गिरी है

कोरबा :- एसईसीएल कुसमुंडा के डंपर में आग लगने की घटना सामने आई है । ये कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है । फिलहाल घटना में कोई जन हानि नही हुई है लेकिन डम्फर आग लगने के बाद खाई में जा गिरी है और चालक ने खुद कर अपनी जान बचा ली है ।
एसईसीएल कुसमुंडा के डंपर में आये दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है कुछ दिन पहले ही एसईसीएल कुसमुंडा के अधीनस्थ कम्पनी के डम्फर में आग लगने की घटना सामने आई थी । बताया जा रहा है कि जिन गाड़ियों का उपयोग एसईसीएल कुसमुंडा कर रहा है उसका मेंटनेंस नही हो पा रहा है । जिसके कारण गाड़िया खराब और आग लगने जैसी घटना सामने आ रही है ।
एसईसीएल कुसमुंडा में सैकड़ो गाड़िया कोयला का परिवहन करने के लिए लगाई गई है । जिसमे तीन सिप्ट में कार्य लिया जा रहा है जिसके कारण गाड़ियों में होने वाली खराबियों को दूर नही कर पा रहे है । जिसके कारण चालको के वाहन परिचालन करते समय ऐसे घटनाओं से जूझना पड़ रहा है । कुछ मामलों में तो चालक भी घटना का शिकार हो चुका है
मीडिया के माध्यम से ऐसे घटनाओं के बाद विभाग को संज्ञान में दिलाये जाने समाचारों का प्रकाशन किया जाता है । जिसको लेकर विभाग कुछ दिनों तक सतर्कता बरतता है । पर कोयला का उत्पादन किया जाने के होड़ में सतर्कता न जाने कहि खो जाती है और कर्मचारियों को अपनी जान में जोखिम डालकर कोयला का परिवहन कराया जा रहा है ।
मामले की जानकारी होने के बाद भी स्थानीय यूनियन के नेता मामले में संज्ञान लेने सामने नही आ रहे है । जबकि हर कर्मचारी किसी न किसी यूनियन से जुड़ा हुआ है । पर नेताओ को अपने यूनियन के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर कोई सरोकार नही है ।

Latest Posts

Don't Miss