Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल ने उल्लास के साथ मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस

मुख्य अतिथि देवांगन ने कहा-कल्पना से भी बेहतर है विद्यालय

कोरबा। 20 अप्रैल को जिले की सर्वोत्कृष्ट सीबीएसई विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी) ने अपना 8 वां स्थापना दिवस मनाया। बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो के जिला महामंत्री एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय आने वाले थे, लेकिन चुनाव में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाये। उन्होंने कहा कि यहां मेरा पहली बार आना हुआ है, नाम तो सुना था, लेकिन यहां आकर देखा तो विशाल भवन, विशाल खेल मैदान और सभी भवनों में अत्याधुनिक सुविधाएं देखकर लगा कि यह मेरी कल्पना से भी बेहतर है। बंजर जमीन में शिक्षा का मंदिर बनाना बड़ी बात है और आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण बच्चों को कम फीस में सर्वोत्कृष्ट शिक्षा देना मानवीय सेवा का सबसे बड़ा कर्म है। उन्होंने प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -डि 3233 सी लायन विजय अग्रवाल ने कहा कि मैं यहां कई बार आया हूं, लेकिन जितने बार आया नया देखा। इसके अलावा दिग्गज लायन एमजेएफ लायन रिपुदमन केसरी (द्वितीय वाईस डि गवर्नर), लायन मोहन सिंह छाबड़ा, लायन डॉ. व्ही के अग्रवाल आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने की और कहा कि हमारा प्रयास इस विद्यालय को श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ बनाने का है और विशेषज्ञ अध्यापकों के कारण विद्यालय निरंतर आगे बढ़ रहा है और कम फीस में अच्छी शिक्षा मिल रही है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों का रूझान विद्यालय की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी विद्यालय के बगल में गुरूकुल महाविद्यालय भी खुलने जा रहा है और क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा भी मिलने लगेगी। शीघ्र ही इसका शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों एवं छत्तीसगढ़ी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और प्रतिभावान बच्चों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जादूगर का मैजिक शो का भी दर्शकों ने आनंद उठाया। विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल ने सभी अतिथियों, ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित

उन्होंने कहा कि इसी विद्यालय के बगल में गुरूकुल महाविद्यालय भी खुलने जा रहा है और क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा भी मिलने लगेगी। शीघ्र ही इसका शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों एवं छत्तीसगढ़ी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और प्रतिभावान बच्चों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जादूगर का मैजिक शो का भी दर्शकों ने आनंद उठाया। विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल ने सभी अतिथियों, ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित

20 अप्रैल को स्व. नितेश कुमार अग्रवाल की 39 वीं जयंती थी उनकी स्मृति में विद्यालय प्रबंधन ने चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिविर में कार्डियोलाजिस्ट डॉ.संतोष मोदी, डीएमएलटी डॉ. योगेश कुमार, डॉ. विजय राठौर, डॉ. राजेश राठौर, डॉ.मुंगावती सिदार, डॉ. प्रदीप कश्यप, डॉ. सौरभ जायसवाल, डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ. देवेन्द्र कुमार कश्यप, डॉ. संजय वैष्णव आदि चिकित्सकों ने यहां आकर ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान किया।

Latest Posts

Don't Miss