* कई कॉलोनियों से हटाया गया अतिक्रमण
* कथित आरोपी पर 1 लाख का लगाया गया जुर्माना
कोरबा – कोरबा-पश्चिम क्षेत्र एसईसीएल में अवैध कब्जे और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। अंबेडकर नगर, सुभाष ब्लॉक कालोनी और चीफ हाउस में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए और अवैध निर्माण को हटाया गया। कई लोगों ने हुकिंग के जरिए या सीधे बिजली के खंभों से लाइन खींचकर बिजली की चोरी कर रहे थे। इस चोरी से न केवल एसईसीएल को आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि कंपनी के क्वार्टरों में भी लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी। मामला न्यायालय तक पहुंचा जिसके बाद एक कथित आरोपी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
बताया जा रहा हैं की जयप्रकाश एसईसीएल एसबीएस कॉलोनी में लो-वोल्टेज की वजह से लोगों के विद्युत उपकरण खराब हो रहे थे। एक विशेष मामले में, 15 ब्लॉक कालोनी में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी द्वारा किए गए अवैध कब्जे को न्यायालय ने अवैध माना। न्यायालय ने प्रबंधन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आरोपी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
मानिकपुर एसईसीएल क्षेत्र में भी खाली जमीनों पर अवैध कब्जे की समस्या अत्यंत गंभीर है। पोखरी पारा और मानिकपुर एसबीएस कॉलोनी में कई बेशकीमती जमीनों पर भू-माफिया द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। एसईसीएल प्रशासन सार्वजनिक परिसर अधिनियम और कंपनी अधिनियम के तहत इन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है।